मेरठ।। फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ में अजय देवगन ने शादी के बाद अपनी दुल्हन ऐश्वर्या राय को उसके प्रेमी सलमान खान से मिलाने के लिए क्या कुछ नहीं किया। कुछ ऐसी ही कहानी में इन दिनों मेरठ में हकीकत में घट रही है।
Pati ne banaya patni ko apni behan ek sacchi ghatna
6 मई को मेरठ के नीतीश और रुद्रपुर की आरती की शादी हुई। शादी की रात को ही आरती ने पति नीतीश को बताया कि वह पहले ही अपने प्रेमी से शादी कर चुकी है। तभी से नीतीश अपनी पत्नी आरती को उसके प्रेमी के हवाले करने की कोशिशों में लगा हुआ है। इसी के तहत नीतीश ने बुधवार को बड़ा धमाका करते हुए अपनी पत्नी आरती से राखी बंधवाकर खुद को उसका भाई घोषित कर दिया।
बुरी तरह उलझ चुकी नीतीश और आरती की कहानी हर दिन नए मोड़ ले रही है। मेरठ के देवलोक कॉलोनी में रहने वाले नीतीश का रिश्ता पीएसी में तैनात दारोगा अनिल त्यागी की बेटी नेहा से हुआ था, लेकिन ऐन वक्त पर नेहा अपने प्रेमी अमित बिष्ट के साथ फरार हो गई। अमित पीटीएस सीतापुर में दारोगा की ट्रेनिंग ले रहा है। इसी बीच तय समय पर पिता ने नीतीश से अपनी छोटी बेटी आरती की शादी कर दी थी।
“Pati ne banaya patni ko apni behan ek sacchi ghatna” पसंद आयी तो हमारे टवीटर पेज को फॉलो जरूर करें ।