एक बार स्कूटर पर जाते वक्त रास्तें में सामनें कुत्ता आ गया..
उसको बचाने के चक्कर में मेरा कंट्रोल चला गया और स्कूटर सड़क की बगल के खड्डे में गिर गया।
थोड़ी मुश्किल के साथ, जैसे-तैसे करके मैं नाले से बाहर निकला,
वहां पे एक सुंदर महिला ने अपनी कार खड़ी की और पूछा, *”कुछ लगी तो नहीं ?”*
*”नहीं.. नहीं..”* मैंने जवाब दिया..
उसने कहा, *”मेरा घर नज़दीक ही है, चलो कपड़े साफ कर लो औऱ आराम कर लो, आपको ज़्यादा लगी के नहीं वो भी देख लेतें हैं..”*
मैंने जवाब दिया:- *”आपका बहुत-बहुत धन्यवाद लेकिन मेरी पत्नी नाराज हो जाएगी!”*
Sabse tej kya hai funny hindi story
*”ऐसा टेंशन मत लो, मैं एक डॉक्टर हूं, चलिए… उसने जोर देकर कहा;*
*”मैं देखना चाहती हूं कि क्या आपको फ्रैक्चर तो नहीं हुआ है ?”*
वो वास्तव मे *बहुत सुंदर और अच्छे स्वभाव की* थी
*मैं “ना” नहीं कह पाया…*
मैंने कहा:- ठीक हैं मैं आ रहा हूं लेकिन *”मुझे यकीन है कि मेरी पत्नी नाराज हो जाएगी।”*
हम उसके घर आए और कपड़े, हाथ-पैर साफ करने के बाद उसने मेरी जाँच की कि *मुझे कोई बड़ी चोट तो नहीं लगी है ?*
मैंने ठंडा ज़ूस पिया, फिर मैंने कहा, *”अब मैं पहलें से बहुत बेहतर हूं, मेरी पत्नी यक़ीनन गुस्सा हो जायेंगी.. अब मैं जाता हूं”*
उसने मुस्कराते हुए कहा:- *”रुक जाइये अब, आपकी पत्नी को कुछ भी पता नहीं चलेगा, वह तो घर पर बैठी होगी ना ?”*
मैंने कहा:- *”नहीं-नहीं.. शायद वो अभी भी गड्ढे में ही पड़ी होगी!”*
??????
*Men will be MEN* ?
If you like Men will be men funny hindi story Like our facebook page.