Share this Post
एक बार कि बात है, एक कक्षा में गुरूजी अपने सभी छात्रों को समझाना चाहते थे कि प्रकर्ति सभी को समान अवसर देती हैं और उस अवसर का इस्तेमाल करके अपना भाग्य खुद बना सकते है। इसी बात को ठीक तरह से समझाने के लिए गुरूजी ने तीन कटोरे लिए। पहले कटोरे में एक आलू रखा, दूसरे में अंडा और तीसरे कटोरे में चाय की पत्ती डाल दी।
अब तीनों कटोरों में पानी डालकर उनको गैस पर उबलने के लिए रख दिया।
सभी छात्र ये सब हैरान होकर देख रहे थे लेकिन किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था। बीस मिनट बाद जब तीनों बर्तन में उबाल आने लगे, तो गुरूजी ने सभी कटोरों को नीचे उतरा और आलू, अंडा और चाय को बाहर निकाला।
अब उन्होंने सभी छात्रों से तीनों कटोरों को गौर से देखने के लिए कहा। अब भी किसी छात्र को समझ नहीं पा रहा था|
आखिर में गुरु जी ने एक बच्चे से तीनों (आलू, अंडा और चाय) को स्पर्श करने के लिए कहा। जब छात्र ने आलू को हाथ लगाया तो पाया कि जो आलू पहले काफी कठोर हो गया था और किन पानी में उबलने के बाद काफी मुलायम हो गया था।
जब छात्र ने, अंडे को उठाया तो देखा जो अंडा पहले बहुत नाज़ुक था
उबलने के बाद वह कठोर हो गया है। अब बारी थी चाय के कप को उठाने की। जब छात्र ने, चाय के कप को उठाया तो देखा चाय की पत्ती ने गर्म पानी के थ मिलकर अपना रूप बदल लिया था और अब वह चाय बन चुकी थी।
उबलने के बाद वह कठोर हो गया है। अब बारी थी चाय के कप को उठाने की। जब छात्र ने, चाय के कप को उठाया तो देखा चाय की पत्ती ने गर्म पानी के थ मिलकर अपना रूप बदल लिया था और अब वह चाय बन चुकी थी।
अब गुरु जी ने समझाया, हमने तीन अलग अलग चीजों को समान विपत्ति से गुज़रा, यानी कि तीनों को समान रूप से पानी में उबाला लेकिन बाहर आने पर तीनों चीजें एक जैसी नहीं मिली।
आलू जो कठोर था वो मुलायम हो गया, अंडा पहले से कठोर हो गया और चाय की पत्ती ने भी अपना रूप बदल लिया उसी तरह यही बात इंसानों पर भी लागू होती है।
If you like this story Please don’t forget to like our social media page –
Related posts:
Mehnat ka sikka hamesha chalta hai hindi motivation story (inspirational kahani)
Jo chahoge wahi paoge ( hindi motivational story) prerak kahani
Shant man chamatkaar kar sakta hai best hindi motivational story
Ladki pehli bar salary lekar lauti to train se kat gaya pair
Kauva aur Ullu ke beech dushmani ki kahani (motivational story)
Himmat na haarein
IAS ki kahani hindi motivational story (sabse shaktishali insaan)
Jeevan ka Najariya Full hindi story
Bahut jyada Income tax dena padta hai (motivational story)
Samosa wale ki dukan
एक प्रेरक कहानी सकारात्मक सोच का महत्व Full hindi story
Himmat - full hindi (motivational) story
Holland Ki ghatna - pull tut gaya full hindi motivational story
भगवन पर विस्वास बनाये रखिये प्रेरक हिंदी कथा
समय अनमोल है Time is Precious
Sirf mehnat karne se kuch nahi hoga hindi motivational story
Duniya ka sabse ameer viyakti hindi motivational story (Bill gates ki kahani)
Atmnirbhar bano full hindi motivation story (Delhi and Goa story)