भगवान एक बच्चे से कहता है, जिसे अगले
दिन पैदा होना है ?
?
.
बच्चे कल तुम्हे हमेशा के लिए’ धरती पर
जाना है ?
?
.
बच्चा रोने लगता है ओर पूछता है कि मैने
वहा लोगो से कैसे बात करूँगा ? ?
?
.
भगवान – मैने पहले ही धरती पर एक परी भेज दी है
जो तुम्हे सिखाएगी ☺
☺
.
बच्चा – मैं वहा जाकर तुम्हारी पूजा कैसे
करूँगा ? ?
?
.
भगवान – वो परी तुम्हे ये सब सीखा देगी ?
?
.
बच्चा – मैं अच्छे काम ओर अच्छे भाषा कैसे
सीखूंगा ? ?
?
.
भगवान – इसमे भी वो परी ही तुम्हारी सहयता
करेगी ?
?
.
बच्चा- अगर वहा मैं बीमार हो गया तो क्या
होगा ? ?
?
.
भगवान – वो परी तुम्हारी देखभाल करेगी ,
तुम जो कह भी नही पाओगे वो समझ लेगी ?
?
.
बच्चा – मैं उस परी को वहा ढूंढूंगा कैसे ? ?
?
.
भगवान – बहुत आसान है , उस परी को वहा सब
“माँ” कहते है
?
?
?
माँ ने हमेशा मुझे मेरे लिए सही रास्ता दिखाया। वह एक मेहनती महिला हैं। वह हमेशा मुझे ज़रूरत में मदद करती हैं। वह मुझे बहुत प्यार करती हैं और जो कुछ भी मैं करती हूँ या करने की सोंचती हूँ, मुझे समर्थन देती हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि वह मेरी मदद करती हैं और मुझे मालूम है की भविष्य में वह ऐसा फिर करेंगी, क्योंकि दूसरों की तुलना में वह मुझसे सबसे ज्यादा प्यार करती हैं।
Other stories
If you like this story Please don’t forget to like our social media page –