Askh Kannauji Two line shayari collection in hindi
अश्क़ कन्नौजी ‘अभय’ एक भारतीय उर्दू ग़ज़लकार हैं | ये मूल रूप से उत्तर प्रदेश के कन्नौज के रहने वाले हैं|
Contents: Dr Ashk Kannauji best shayari Collection, Ashk Kannauji shayari, Ashk Kannauji two line shayari, Ashk Kannauji best shayri, Ashk Kannauji shayri in hindi Ashk Kannauji romantic shayari in hindi, love shayari Ashk Kannauji, Ashk Kannauji sad shayri, Ashk Kannauji ghazals, Ashk Kannauji motivational and inspirational ghazal in hindi, Ashk Kannauji ki shayari, Ashk Kannauji shayari on love, Ashk Kannauji romantic ghazal in hindi, best shayari of Ashk Kannauji in hindi, Ashk Kannauji best shayari Collection, Ashk Kannauji shayari ghazal
जितने बेशब्र हुए
जितने बेशब्र हुए उतनी ही दूरियां बढ़ गई ।
ये मोहब्बत, ये तेरा कैसा रस्म-ओ-रिवाज है ।।
तेरे इरादे बदल गए
तेरे इरादे बदल गए तेरे वादे बदल गए |
यूँ जैसे सूखे दरिया के किनारे बदल गए ||
बहोत गौर से देखा हमने वही चेहरा था |
बस उसके जीने के मायने बदल गए||
– अश्क कन्नौजी “अभय”
कहाँ लौटा हैं कोई फिर वहाँ जाने के बाद
कहाँ लौटा हैं कोई फिर वहाँ जाने के बाद ।
ख्वाब अधूरे रह गए ख्वाब आने के बाद ।।
कौन सा इरादा करके इतना चुप हो आप ।
सब मंजूर है अब तो बोलो वादा होने के बाद ।।
– अश्क कन्नौजी “अभय”
ये जरूरी तो नहीं कि
ये जरूरी तो नहीं कि हर बार बोल के कुछ बोला जाए ।
मुमक़िन है कभी ख़ामोशी भी बहुत कुछ बोल जाए ।।
– अश्क़ कन्नौजी “अभय”
Ab tu bahot khush hogi na
तुम्हें मैं ख़ुदा तो नहीं कह सकता
तुम्हें मैं ख़ुदा तो नहीं कह सकता
मगर तुम मेरे लिए ख़ुदा से कम भी नहीं हो..
-अश्क़ कन्नौजी ‘अभय’
Wo kisi ek Gunah
Wo kisi ek Gunah ki tarah bahut Khubsoorat thi………..
-Ashk Kannauji (Abhay)
Ye kash wo mil jaye
Kash aap bhi na kisi ko utna
Mujhe kaun yad karega mere
हमारा साया भी हमसे बग़ावत कर बैठा।
हमारा साया भी हमसे बग़ावत कर बैठा।
रौशनी तुझसे उम्मीद क्या की जाये।।
– अश्क़ कन्नौजी “अभय”
चलो फिर तुम्हारे नए वादे आजमाते है।
चलो फिर तुम्हारे नए वादे आजमाते है।
तुम खंजर रखो हम अपना दिल आजमाते है।।
– अश्क़ कन्नौजी “अभय”
कुछ इस तरह जली है इन मासुमों की बस्ती।
कुछ इस तरह जली है इन मासुमों की बस्ती।
के अब कुछ कह नहीं पाते बस रो पड़ते है।।
– अश्क़ कन्नौजी “अभय”
उन्हें क्या पता क्या असर हुआ
उन्हें क्या पता क्या असर हुआ।
वो मुस्कुराये मैं बेखबर हुआ ।।
– अश्क़ कन्नौजी “अभय”
क्या कहना था इन आँखों को ये क्या कह दिया
क्या कहना था इन आँखों को ये क्या कह दिया।
जुबां खुल भी ना पाई सच आंसुओ ने कह दिया।।
– अश्क़ कन्नौजी “अभय”
कोई झूठा अफ़साना सुनाना था
कोई झूठा अफ़साना सुनाना था ।
जब तुम्हे आँसू छिपाना नही आता।।
-अश्क़ कन्नौजी ‘अभय’
बहुत कुछ बिछड़ जाने के बाद आएगा
बहुत कुछ बिछड़ जाने के बाद आएगा।
मेरे नाम मेरे मर जाने के बाद आएगा।।
-अश्क़ कन्नौजी ‘अभय’
अब तो बेमौत मारा जाउगा सुना है
अब तो बेमौत मारा जाउगा सुना है ।
मोहब्बत लिख दी ख़ुदा ने तकदीर में।।
-अश्क़ कन्नौजी ‘अभय’
ये हकीकत है मेरी आखिर इसे छिपाये
ये हकीकत है मेरी आखिर इसे छिपाये किस तरह।
हम इंसा हैं खुद को हिन्दू मुस्लिम बताये किस तरह।।
-अश्क़ कन्नौजी ‘अभय’
तुम्हारा प्यार तो तुमने एक नशे की तरह रखा
तुम्हारा प्यार तो तुमने एक नशे की तरह रखा ।
चढ़ा तो कुछ दिखा नहीं उतरा तो नफ़रत सी हो गई।।
-अश्क़ कन्नौजी ‘अभय’
बेवफा तुम नहीं बेवफा तो हमारी किस्मत है।
बेवफा तुम नहीं बेवफा तो हमारी किस्मत है।
आज तक जो भी प्यारा लगा झट से अलग कर दिया।।
-अश्क़ कन्नौजी ‘अभय’
तेरी गिरफ्त में है ज़िन्दगी
नाम तो कई सारे लिखे थे हमने उस कागज पे
नाम तो कई सारे लिखे थे हमने उस कागज पे ।
पर ना जाने क्यूँ उसने वफ़ा को ही मिटाया।।
-अश्क़ कन्नौजी ‘अभय’
यहाँ की रिवाजे यही हैं
यहाँ की रिवाजे यही हैं कौन किसका साथ निभाता है ।
हर जाने वाला शख़्स यहाँ से अकेला जाता है ।।
-अश्क़ कन्नौजी ‘अभय’
कोई जूठा अफसाना सुनाना था
या तो वो पास आ जाये
तुम्हारा प्यार तो तुमने
“Askh Kannauji Abhay Two line shayari collection in hindi” पसंद आयी तो हमारे फेसबुक और टवीटर पेज को लाइक और शेयर जरूर करें ?