1000+ Best Romantic Two line love shayari collection in Hindi
पतंग कट भी जाए मेरी तो अब ग़म नहीं,
आरजू बस इतनी कि गिरे तो छत पर तेरी…!!
वक़्त को भी हुआ है… ज़रूर.. किसी से इश्क़….
जो वो बेचैन है.. इतना… कि ठहरता ही नहीं….
भूल जाने का मशवरा और जिंदगी बनाने की सलाह,
ये कुछ तोहफे मिले थे, उनसे आखिरी मुलाकात में !!
कुछ ❌नहीं चाहिए मुझे तुमसे ✋बस इतना याद रखो…
तुम मेरे थे, मेरे हो और मेरे ही रहोगे…!!
काश की ज़िन्दगी में किसी के काश न रहे,
खुश हों सब ज़िंदगी से नई तलाश न रहे !!
ये किस तरह का मोहब्बत में सिला दिया है तूने,
की हमने जान रख दी और तुमने जुबान भी ना रखी !!
कह दो हर वो बात…जो जरुरी है कहना,
क्योंकि,…
कभी-कभी जिन्दगी भी… बेवक्त पूरी हो जाती है
मुस्कुराते फूलों में न दिखा, तो पत्थर के मूरत में क्या दिखेगा,,
इबादत की नज़र से देखोगे ,, तो ज़र्रे ज़र्रे में खुदा दिखेगा…!
#सँभाल ☝ कर #रखिए जरा #अपने_दिल ❤ को #मोहतरमा,
ये #टूटते ☝ ही नही #हम जैसे लोग #चोरी भी #कर_लेते है ।।
#आरजु है के #हम♀ #तुम्हे इस #कदर☝ #देखा करे,
#तुम ही #तुम #सामने हो #हम♀ जिधर #देखा करे..!!
चलो #इश्क❤ मे #कुछ☺ यू #अंदाज #अपनाते है,
#तुम♂ आँखे #बंद करो #हम♀ तुम्हे #सीने से लगाते है
झूमलूं तेरी ही बाँहों में एक ☝ खुशी बनकर,
जो मिल जाए तू मुझे एक☝ जिंदगी बनकर
#यूं☺ तो कोई… #सबूत….. #नही☝ है कि #तुम♂ #मेरे हो……..
ये #दिल❤ का…. #रिश्ता तो…. #सिर्फ☝ #यकीन से…. #चलता♀ है …….!!!!
❤❤
✴प्यार #चेहरे से नही ❤ #दिल_से होना #चाहिए…★★
…
#क्योंकि #खूबसूरत_चेहरों में हमेंशा ☆☆
ही #घमंड होता है..
दिल❤ के अरमान आँसुओ मे बह गये,
हम इतने Cute हो के भी तन्हा रह गये।।
❣❣हम गमो को छिपाने का कारोबार करते है,❣❣
❣❣कसूर बस इतना है की हम गम देने वाले से ही प्यार करते है !!❣❣
♂आज बहोत मन कर रहा है ♀उसे बेवफा कहने का,
पर फिर सोचता हूँ की ये मेरी मोहब्बत की तौहीन होगी………〽〽
वो प्यार जो हकीकत में प्यार होता है,
जिन्दगी में सिर्फ एक बार होता है,
⭐❣⭐
निगाहों के मिलते मिलते दिल मिल जाये,
ऐसा इतेफाक सिर्फ एक बार होता है।
तारे⭐ तो टुटा⚡ ही करतें है रोज़ , दुआ किया करो कि दिल❤ ना टुटे ..
शायद
❣मैंने कहाँ तुम्हारी हंसी उधार चाहिए,❣
❣वो बोली मुस्कान ही दे सकती हूँ क्यूंकि हंसी तो मैं भी उधार लाती हूँ तुम्हारे लिए !!❣
प्यार वो नहीं जो कोई कर रहा है,
प्यार वो है जो कोई निभा रहा है….☝
❣❣मुझे भी समझा दे अपनी मज़बुरीयां इस कदर,❣❣
❣❣की भुल जाऊ मै भी तुझे उन मज़बुरीयो के खातिर !!❣❣
तेरी आँखों ने
पिलायी तो मै पीता ही गया..
तौबा_तौब़ा
ये नशा है के बताऊँ कैसे.
*’ ज़ख़्म दिलों के …….दवा से नही भरते *
इलाजएमोहब्बत,….. मोहब्बत ही होती है ।। ‘
हुनर क्या ग़ज़ब का था.
उसकी बातों में..
उसने काग़ज़ पर बारिश लिखा.
और हम यहाँ भीग गए…✍
प्यार में दर्द मिलता है ये तो हमें पता था दोस्तों
मगर जिन्दकी खत्म हो जाएगी ये नही पता था दोस्तों
अनजाम हमे भी नहीं पता क्या होगा इस ज़िन्दगी का,,,
बस अभी इंतजार कर रहे हैं..उस वक़्त का..!$!
अब दर्द उठा है तो गज़ल भी है जरूरी,
पहले भी हुआ करता था इस बार बहुत है।
एहतियातन देखता चल अपने साए की तरफ,
इस तरह शायद तुझे एहसास-ए-तन्हाई न हो।।
#दिलकश हैं मेरे जज्बे…और #मगरूर तेरी अदायें…!
तुम बस इतना बता दो हमें…हम #मोहब्बत कैसे निभाये…!!
उनके दीदार की इफ्तारी करा दे ए खुदा….
इक ज़माने से आँखें मेरी रोज़े में है..
लोग आये थे मेरी जायदाद की तलाशी लेने
उनको बस तकिये के नीचे से तेरी तस्वीर मिली
हाथ खाली है तेरे शहर में जाते जाते
जान होती तो मेरी जान लुटाते जाते
सिलसिले तोड़ गया वो सभी जाते जाते
वरना इतने मरासिम थे के आते जाते
छोडो यह बहस और तकरार की बातें।
यह बताओं रात ख्वाबों में क्यों आये थे
धागा ही समझ, तू अपनी “मन्नत” का मुझे…!
तेरी दुआओ के मुकम्मल होने का दस्तूर हूँ मैं…
❤❤
ज़िन्दगी के नाम सबने__अपने-अपने रख लिए,
.
हमने सारी ज़िन्दगी को__नाम तेरे कर दिया…
लाख मे खाना खरबों कि तरह रहता हूँ,
पर किसी आँख मे ख्वाबों कि तरह रहता हूँ…
कुछ तो मेरी आँखों को पढ़ने का हुनर सीख..
हर बात मेरे यार बताने की नही होती..
जिक्र जब भी करता है कोई मोहब्बत का,
एक भुला हुआ शख्स याद आता है !!
नाराज तुम हो या तुम्हारी यादें,
कम्बख्त कुछ रोज से नींदे हराम है !!
किसी के तुम हो किसी का ख़ुदा है दुनिया में,
मेरे नसीब में तुम भी नहीं ख़ुदा भी नहीं !!
अपनी तन्हाई में तनहा ही अच्छा हूँ,
मुझे ज़रूरत नहीं दो पल के सहारों की !!
ज्यादा नहीं, बस इतना जान लो,
मेरी कहानियाँ अधूरी है तुम्हारे बिना !!
ऐ दिल तू समझा कर इस बात को,
जिसे तू खोना नहीं चाहता वो तुझे अपनाना नहीं चाहता !!
एक मैं हूँ, किया ना कभी सवाल कोई
एक तुम हो, जिसका कोई जवाब नहीं….
क़बूल” है तेरे “क़दमो” की “धूल” होना भी…
कितना “कीमती” है इतना “फ़िज़ूल” होना भी…!!
मेरी मुस्कान के भी
कुछ उसूल है यारों
यूँ ही हर किसी के नाम से
नही मुस्काते हम……
मिरे सनम का…. किसी को मकाँ… नहीं मा’लूम…..!
ख़ुदा का नाम सुना है ….निशाँ नहीं मा’लूम……!!
तुझसे मोहब्बत की बदौलत, मुनासिब हुआ है जो ये दर्द मुझे….!!
आखिर कब तक रहेगा, महज साँसों की थमने तक ही न………
लबों पर नहीं, तो रुख़सार पर सही.
बोसा-ए-इश्क़ है,मोहतर्मा करना तो पड़ेगा!!
हल्की सी हो चुकी है नाज़ुक पलके मेरी..
मुद्दतो बाद इन नज़रों से गिरा है कोई..
तेरी चाहत में क्यूँ ,मै हद से गुजर रहा हूँ,
इतना तो जीना भी नहीं, जितना तुम पर मर रहा हूँ।।
बड़ा जालिम निकला महबूब मेरा
जिस्म को इफ्तारी दी और रूह को रौंदा
सुनो
मोहब्बत का शौक यहां किसे था.
तुम पास आती गए और मोहब्बत होती गई
खुद को , खुद ही संभाल कर चलें,,,,,,,,,
जगह जगह पर गिरी है , लोगों की सोच….!!
झूठे होंठों पे सच्चा जवाब ना उतर जाए।
देखो कहीं उनके चेहरे से नक़ाब ना उतर जाए।
आग लगाने वालों को कहाँ है ये खबर,
रुख हवाओं ने बदला तो खाक वो भी होंगे।
तुम्हारी ज़िद बेमानी है दिल ने हार कब मानी है कर ही लेगा वश में तुम्हें आदत इसकी पुरानी है.
✏तु मेरी आंखो मे आके देख
कैसे रोता है इन्तजार तेरा
नजाकत आपकी है.. शिकायत हमारी है कि जब भी…
मुस्करा कर देख लेते हो कसम से दम निकल जाता है….
✏एक मिसरा है ज़िन्दगी मेरी
तुम जो चाहो तो शेर हो जाये
तू यूँ ही मेरे अहसासों मे आता है..!!
तेरा आना ही मुझे मेरा कर जाता है….!!!!
बताओ फिर उसे क्यो नही मेहेसूस होती तकलीफ मेरी….
जो अक्सर कहती है बोहोत अच्छेसे जानती हू मै तुम्हे….
तेरे गम में भी नायाब खजाना ढूँढ लेते हैं,
हम तुम्हें याद करने का बहाना ढूँढ लेते हैं।
दिल को दिल समझो तो इश्क़ करो
वादे को वादा समझो तो पूरा करो,
और हमको अपना समझो तो प्यार करो.
” ज़ख़्म दिलों के …….दवा से नही भरते जनाब,
इलाजएमोहब्बत,….. मोहब्बत ही होती है ।। “
जिंदगी तुझसे हर कदम पर समझोता क्यों किया जाए,
शौक जीने का है, मगर इतना भी नहीं कि मर मर कर जिया जाए।
तुम्हारा नाम आया और हम तकने लगे रस्ता,
तुम्हारी याद आई और खिड़की खोल दी हम ने….
दुश्मन भी दुआ देते हैं मेरी फितरत ऐसी है
अपने ही दगा देते हैं मेरी किस्मत ऐसी है…अवि
मैं दिनभर ना जाने कितनों चेहरों से रूबरू होता हूँ
पर पता नहीं रात को ख्याल सिर्फ तुम्हारा ही क्यों आता है
नींदें छीन रखी है तेरी यादों ने..!!
गिला तेरी दुरी से करें या अपनी चाहत से….!!!!
एक तेरा ख़्याल ही तो है मेरे पास,
वरना कौन अकेले में बैठे कर चाय पीता है..!!
हालात की परछाइयाँ मेरे साथ-साथ थीं….!!
मैं सोचता था उजाले गए तो साए भी डूब गए होंगे.
क्यूं आग लगाते फिरते हो जब गर्म हवा से डरते हो,
दिल पहले जला के खाक किया अब ठंडी आहें भरते हो..!!
जो कंचन है उसे तो आग में तपना ही पड़ता है
हथौड़ी, छीनियों की चोट भी मूरत का हिस्सा है
चाहे तुम कितनी भी परीक्षा ले लो मेरे प्यार की
क्योंकि कोई हद नहीं है तेरे इंतजार की
तुम नजरअंदाज करके थक जाओगे…
हम नज़रों में बसाकर इंतजार करेंगे…..
मन को बाँध लिया है यूँ तुमने..!!
जैसे साँसो की डोरी बँधी हो तुमसे….!!!!
हमेशा जिन्दगी में ऐसे लोगों को पसंद करो
जिनका दिल चेहरे से ज्यादा खुबसुरत हो…
” बैठे हैं ….बड़ी फुरसत से ,
तेरी फुरसत …. के इंतज़ार में “
मुझसे नहीं कटती अब ये उदास रातें,
कल सूरज से कहूगा मुझे साथ लेकर डूबे..!!
रोता वही है जिसने महसूस किया हो सच्चे रिश्ते को…
वरना मतलब के रिश्तें रखने वाले को तो कोई भी नही रूला सकता….!!!
☺ तुम्हारे साथ खामोश भी रहूँ तो…
बातें पूरी हो जाती है ।
☺
मोह्ब्बत _किसी ऐसे _सख्स की _तलाश _नही _करती
जिसके _साथ _रहा _जाये,
मोह्ब्बत _तो ऐसे _सख्स _की तलाश _करती हे
जिसके _बगेर रहा _न जाये!!
अपना हर अंदाज़ आँखों को तर-ओ-ताज़ा लगा
कितने दिन के बाद मुझ को आईना अच्छा लगा
किसी के दूर रहने से मोहब्बत कम नहीं होती…
मगर बर्बाद होता है जिगर आहिस्ता आहिस्ता
संवर रही है अब वो किसी और के लिए,
पर मैं..
बिखर रहा हूँ , आज भी उसी के लिए !!
अल्फाज़ तो बहुत हैं मोहब्बत ब्यान करने के लिये,
पर जो खामोशी नहीं समझ सकता वो अल्फाज़ क्या समझेगा..
तुमने मुझे छोड़ कर किसी और का हाथ तो थाम लिया है…..
मगर ये याद रख ना हर शक्स मोहब्बत नहीं करता…. :))
उस शख्स को पलट के फिर क्या देखना,
जिसने तुम्हें ही पलट के कभी न देखा हो !!
जिन्दा हु तब तलक तो ऐहतराम कर लो हमारा
ढुढोगे हमारे जैसा जब साँस टूट जायेगी हमारी
आँखों के सामने तुम नहीं हो तो क्या,,
पलकों को मिलाते ही तुम ही तुम हो…
सब चले गए तन्हा छोड़ कर हमें,
और हम ये ही सोचते रहे की हम भी है किसीके दिल में…
बिसराये ना बिसरे …..तेरे प्रीत भरे अहसास,,,,,
धड़कन – धड़कन तुम बसे …..दूर रहो या पास !!
मेरी,
इतनी सी ‘इल्तेजा’ सुन …
मेरा साथ दे, के मैं “जी” सकूं !!
अनपढ़ होते हैं मोहब्बतों के मौसम..
नाम ए इश्क़ सुनते ही ज़िन्दगी झूमने लगती है…❤
उसका घर अब भी रास्ते में पड़ता है …
ये अलग बात है ….अब दिल मेरी बात मान कर शोर नही करता है …
जाने वो कबका सो गया है मुझे छोड़के
एक मैं हूँ अपनी जिद नही छोड़ पा रहा हूँ
जो अक्ष बन के मेरे जिस्मोतर मे रहता है।
अजीब शख्स है पानी के घर में रहता है।
“जो ‘आपकी-खुशी’ के लिए ‘अपनी हार’ मान लेता हो…
…उससे ‘आप’ कभी भी नहीँ ‘जीत’ सकते…!!!”
❣❣उदास छोड़ गया वो मुझको ,❣❣
❣❣खील उठता था मैं जिसके मुस्कुराने से !!❣❣
हम जैसे दिल के सच्चे लोग कुछ एहसास लिखते है…
मामूली शब्दों में ही सही पर कुछ खास लिखते है …
❤❤#बिना __मिले _ही _तेरा _यूं
#दौसती _करना _मुझसे………!!!!!!❤❤
❤❤#बस _तेरी _यही _चाहत
_तो _मुझे _पसन्द है..!!❤❤
“हारा हुआ सा वजुद लगता है मेरा…!!
हर किसी ने लुटा है मोहब्बत का वास्ता देकर !!”
मैं “शायद” हूँ शायद तेरे लिए,
पर यकीन मान तू “यकीन” है मेरे लिए
इतना ही फर्क पड़ता है बड़े होने के बाद,
पहले आती थी, अब लानी होती है चेहरे पर हँसी।
बहुत कुछ पा लिया लेकिन अधूरापन नहीं भरता
किसी से ऊब जाते है, किसी से मन नहीं भरता
बहूत खूबसूरत है मेरे ख्यालों की दुनिया…
बस तुम से शुरू और तुम पर ही खत्म….
तेरी यादों का ढोल बजते ही
दर्द दिल में धमाल करता है. Sad boy
रस्म एक खास
निभाना सीखो
किसी को अपना बनाना है तो
*पहले उसका बन जाना सीखो.*☝
आशिक पैर पड़ते हैं मेरे…
मोहब्बत भुलाने का , हुनर सिखाता हूँ…
जब वो दुआओं में मुझको मांगती है,
उसके हाथों की चूडियाँ भी आमीन कहती है !!
कमबख्त सारी रात , इस सोच में गुजर जाती ।
हम तुम्हे किस बहाने मिलेंगे , गली के मोङ पर ।
चाहने वाले मुकद्दर से , मिला करते हैं…
उसने इस बात को तस्लीम किया , मेरे जाने के बाद…
सिलसिलाएइश्क़ मे साहब…!!!
हम मुरीद बस अपने यारा के हैं…!!!
मुझे परखने में उसने पूरी जिंदगी लगा दी,,,,,,,,,,
काश!
कुछ वक्त समझने में लगाया होता….!!
लौट कर तो आ गए , चलो अच्छा किया…
मगर दिल तो तुमने तोड़ दिया था , अब रहोगे कहाँ…
❣❣कभी जो दिल पूछ लेता है की तन्हा कब तक रहोगे,❣❣
❣❣मैं भी सवाल कर लेता हु की तुम धड़कना कब छोड़ोगे !!❣❣
Lamha Lamha Kiya Intezar Jis Lamhe Ka
Who Lamha Aaya To Bhi Ek Lamhe Ki Liya
तुम्हारी शायरी में हमने देखा,, अजब सी चाहत झलक रही है.
हमारी ग़ज़ल को पढ़ के देखो ,, तुम्हारी खुशबु महक रही है
जब लड़की कहे – “तुम बहुत अच्छे हो, तुम्हें तो कोई भी
मिल जाएगी”, इसका मतलब है उसे कोई और मिल गया है।
दिल कि धड़कन….. ✍✍
दो जहाँ के बीच फ़र्क़..
एक सांस का..
चल रही है तो यहाँ और..
रुक गयी है तो वहाँ
उनकी एक झलक पे ठहर जाती है नज़र….खुदाया…
कोई हमसे पुछे…दीवानगी क्या होती है …!!✍
अच्छी जिन्दगी जीने के दो ही तरीके है,
जो पसन्द है उसे हासिल कर लो या फिर,
जो हासिल है उसे पसन्द करना सीख लो !!
अफसाने महफ़िल में,
मेरी मोहब्बत की गवाही देते रहेगें
बेशक तू इस दिल पे सितम कर,
हम तेरा हर दर्द हँस कर सहते रहेगें…
मत जियो उसके लिए जो दुनिया के लिए खूबसूरत हो,
जियो उसके लिए जो तुम्हारी दुनिया खूबसूरत बनाये !!
बेपनाह मोहब्बत का एक ही उसूल है,
मिले या ना मिले तु हर हाल में कुबूल है..
जा रहा हूँ तेरा शहर छोडकर लेकिन इतना जरुर कहूँगा
तुम ही थे इस दिल में तुम ही धड्कोगे मेरी इन धडकनों में…!!
तुम्ही ने सफ़र करवाया था, मुहब्बत की कश्ती पे.〽
अब नज़रे ना फ़ेर, मुझे डूबता हुआ भी देख.〽
कोई फ़र्क़ नहीं होता ज़हर” और “प्यार ” में,…
ज़हर पी कर लोग मर जाते है,..
और प्यार करके लोग जी नहीं पाते है।
एक दिन, मेरी आँखों ने भी थक कर मुझसे कह दिया,
ख्वाब वो देखा करो जो पूरे हो,
रोज-रोज हमसे भी रोया नही जाता..!
मन को समझाया था मैंने.. इस इश्क़-विश्क से दूर रहो….!!!
पर ये मन.. मन ही मन में.. अपनी “मनमानी” कर बैठा….!!!
हमने बे इन्तेहा वफा कर के
बे वफाओं से इन्तेकाम लिया है
#एक #चाहत #थी, #तेरे #संग #जीनेकी #वरना,
#मोहब्बत #तो #किसी #से #भी #हो #सकती #थी
प्यार में_ “हमारे” *सबर का इम्तहान तो देखो
वोमेरी बाँहो मे सो गई रोतेरोते_किसी दुसरे के लिए
मोहब्बत तो मोहब्बत है और हमेशा रहेगी…
फिर चाहे वो नाराज़ हो, बेरुख़ी दिखाए.. ख़ामोश हो जाए, जलाए, या भूल जाए…⚡
“ना तोल मेरी मोहब्बत अपनी दिल्लगी से, देखकर मेरी चाहत को अक्सर तराजू टूट जाते है !!”
मुस्कुराते फूलों में न दिखा, तो पत्थर के मूरत में क्या दिखेगा,,
इबादत की नज़र से देखोगे ,, तो ज़र्रे ज़र्रे में खुदा दिखेगा
तू रूठी रूठी सी लगती ❣है कोई तरकीब बता मनाने की,
*मैं ज़िन्दगी✍ गिरवी रख दूंगा ✨तू क़ीमत 〽बता मुस्कुराने की..!
तन्हाई मेरे दिल में समाती चली गयी,किस्मत भी अपना खेल दिखाती चली गयी,
महकती फ़िज़ा की खुशबू में जो देखा तुम को,बस याद उनकी आई और रुलाती चली गयी
तलाश कर मेरी कमी को अपने दिल में ऐ दोस्त …
दर्द हो तो समझ लेना की दोस्ती अभी बाकी है
अगर तुमसे ना मिलते तो,
शायद ये राज़ ही रह जाता,कि मोहब्बत कैसी होती है…..
मिली हैं रूहें तो, रस्मों की बंदिशें क्या है;
यह जिस्म तो ख़ाक हो जाना है, फिर रंजिशें क्या है ….
हमने भी दिल ❤चुराने की कोशिश की थी
दांव उल्टा पड़ गया खुद का ही चोरी हो गया
ज़िन्दगी की कसौटी से हर रिश्ता गुजर गया…
कुछ निकले खरे सोने से कुछ का पानी उतर गया!!!
पूछने से पहले ही सुलझ जाती हैं…
…सारी गुत्थियां;
….कुछ आँखें इतनी हाज़िर जवाब होती है
दफ़्तर से घर के रास्तों में …. जूझती ये ज़िन्दगी ….
रूकती सी, गिरती सी …फ़िर भी उठ कर…. संभलती सी ये ज़िन्दगी ….
दुख की बात ये है कि, वक़्त बहुत कम है…!!
ख़ुशी की बात ये है कि, अभी भी वक़्त है…!!
तुम्ही ने छुआ होगा….
हवा यूँ बेवजह कभी नहीं महकी..
उनकी फ़ितरत है वो …दर्द देने की रस्म अदा कर रहे हैं,,,,,,,,,
हम भी उसूलों के पक्के हैं दर्द सहकर भी वफ़ा कर रहे हैं……..!!
ख़ुदा ने मेरी ख़ुशी की ख़ातिर भी कुछ तो सोचा ज़रूर होगा…!!!
•
अगर मैं हूं रोता तो इसमें मेरा ही कोई क़ुसूर होगा…!!!
किसी को याद करने की वजह नहीं होती हर बार,
जो सुकून देते हैं वो ज़हन में रहा करते हैं।
* मै नासमझ ही सहीं✔ मगर☝ वो तारा⭐ हूं जो☝
तेरे एक☝ ख्वाहिश के लिये.. सौ बार टूट जाऊं✔
बात बस इतनी सी है
की अब तुम ” तुम ना रहे
हम किसी को मजबूर नहीं करते कि वो हम से बात करे….
जिन्हें हो दिलो की कदर वो खुद ही याद कर लिया करते हैं…. ☝
याद नहीं हमें हमारा बर्बाद हो जाना,,
पता तो तब चला जब हम शायर हो गए…
हर किसी की कोई न कोई बुरी आदत होती हैं……..
लेकिन मेरी तुम हो ….
कितना प्यार है.. तुमसे…,♥
♥वो लफ्जों के …..
……सहारे कैसे बताऊं♥
♥महसूस कर मेरे एहसास को
अब गवाही कहाँ ……..♥
♥…..से लाऊं …!!
छुपकर मेरी नज़र से गुज़र जाईये मगर..
बचकर मेरे ख्याल से किधर जाईयेगा..
हंसते हंसते अक्सर हम रो जाते है
भूलते भूलते तुमको तेरे हो जाते है
ये आईने ना दे सकेंगे तुझे तेरे हुस्न की खबर…..
कभी मेरी आँखों से आकर पूछो की कितनी हसीन हों तुम…..
अगर इतनी ही नफ़रत है हम से तो दिल ❤ से ऐसी दुआ कर दो के,
तुम्हारी दुआ भी पूरी हो जाए और मेरी ज़िन्दगी भी,
Contents: two line shayari, Best Romantic Two line love shayari collection, love two line shayari, hindi two line shayari photos and pics
“1000+ Best Romantic Two line love shayari collection in Hindi” पसंद आयी तो हमारे फेसबुक और टवीटर पेज को लाइक और शेयर जरूर करें ।